मासूमों के पैरों पर लिखे नाम, गाजा में मौत का ‘तांडव’ का तांडव देख परिजनों ने किया काम
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य गाजा के दीर अल बलाह में स्थित अल अक्सा शहीद अस्पताल में एक शिशु और मारे गए तीन बच्चों के नाम उनकी पैरों पर अरबी में लिखे हुए थे. यह साफ नहीं हो पाया कि क्या उनके माता-पिता भी मारे गए या नहीं. बच्चों के पैर पर नाम लिखने का यह चलन गाजा में आम हो गया है.
बिजली की सप्लाई नहीं होने की वजह से अस्पतालों में वेंटिलेटर पर निर्भर कई शिशुओं का जीवित रहना मुश्किल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अल-शिफा अस्पताल में नवजात शिशु विभाग यूनिट के प्रमुख डॉ. फुआद अल-बुलबुल ने कहा कि बिजली सप्लाई में अब कोई भी रुकावट ‘विनाशकारी’ होगी. रविवार को गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने यह बात कही.
डा. बुलबुल ने कहा, ‘वेंटिलेटर पर निर्भर अधिकांश बच्चे जीवित नहीं रह पाएंगे क्योंकि हम केवल एक या दो बच्चों को ही बचा सकते हैं.’