November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

पाकिस्तान की हालत हुई इतनी ख़राब कि हवाई जहाजों के लिए नहीं है ईंधन, पीआईए ने रद्द की 26 उड़ानें

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पाकिस्तान न सिर्फ भोजन की कंगाली से गुजर रहा है बल्कि अब देश में ईंधन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. ईंधन के दाम इतने रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है कि आम आदमी तो क्या अब एयरलाइन कंपनी भी ईंधन खरीद नहीं पा रही हैं. ईंधन की कमी की वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) की उड़ानें कई महीनों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं. सोमवार को भी एयरलाइन ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा, बहावलपुर, मुल्तान, ग्वादर और पाकिस्तान के अन्य शहरों से 26 उड़ानें रद्द कर दीं.

पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराई गईं. इस बीच, पीआईए के अनुसार आज कराची से केवल तीन उड़ानें उड़ान भरेंगी. 21 अक्टूबर को पीआईए ने दो दिन की ईंधन आपूर्ति के लिए पाकिस्तान स्टेट ऑयल को पीकेआर 220 मिलियन (लगभग 789000 यूएसडी) का भुगतान किया.

Related Posts