November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

छुपता फिर रहा इस्माइल हानिया, हेकड़ी निकल इजराइल मार रहा सुरंगों में छिपे हमास के आतंकियों को 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जरायल ने गाजा में अपने ऑपरेशन को तेज कर दिया है. इजरायली सेना गाजा में घुस गई है और आतंकियों को सुरंग में ढूंढकर मार रही है. फिलीस्तीन ने दावा किया है कि इजरायली सेना के टैंक्स ने भी गाजा में घुसपैठ की है. बताया जा रहा है कि इतना भयंकर हमला देख हमास चीफ इस्माइल हानिया की हेकड़ी निकल गई है. इस बीच, इजरायल ने हमास के एयर चीफ इसाम अबू रकबा को मार गिराने का दावा किया है. अबू रकबा, हमास के लिए ड्रोन, पैराशूट और एयर डिफेंस सिस्टम बनाता था. वो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी था. इसके अलावा उसी के तैयार किए गए पैराशूट की मदद से हमास आतंकियों ने इजरायल में घुसकर हमला किया था.

बता दें कि हवाई हमलों से गाजा को दहलाने के बाद अब इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों पर चौतरफा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. युद्ध के 21वें दिन इजरायली सेना ने जल, जमीन और आसमान से एक साथ हमास के ठिकानों पर हमला बोला. रात के अंधेरे में इजरायली सेना के जवान टैंक लेकर गाजा पट्टी में घुसे और हमास आतंकियों के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर दिया.

इसके अलावा हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन के कमांडर मधाथ मुबाशर को आईडीएफ के हवाई हमले में मार गिराया गया. इसके बाद इजरायली नेवी ने दक्षिणी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया. गाजा में जहां-जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने का शक है. उन सभी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है

Related Posts