फिर बालासोर जैसा ट्रेन एक्सीडेंट, विजयानगरम में 2 ट्रेनों की टक्कर, 9 की मौत
कोलकाता टाइम्स :
आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में एक बार फिर ओडिशा के बालासोर जैसा हादसा हुआ. 2 ट्रेनों की टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी. इसी दौरान दूसरी ट्रेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी रहा. रेलवे ने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे क्षेत्र में न फंसे. इसके साथ ही पटरियों को ठीक करने का भी काम जारी है, लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि आखिर एक बार फिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?
एक्सीडेंट को लेकर पूर्वी तटीय रेलवे ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई. पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया, ‘यह दुर्घटना संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई.