200 करोड़ से हुई 400 करोड़, मुकेश अंबानी को तीसरी धमकी में फिरौती दुगनी
मुंबई पुलिस अब तक पुराने दो ईमेल का इंटरनेट प्रोटोकॉल यानि IP एड्रेस खोजने में लगी है. पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से इस ईमेल की डिटेल खंगालने में मदद मांगी है. ये मेल shadabkhan@mailfence.com से की गई हैं. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह आईपी एड्रेस बेल्जियम का है. लेकिन पुलिस को शक है कि धमकी देने वाला किसी और देश में बैठा है और पुलिस को गुमराह करने के लिए बेल्जियम के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है.