160 जिंदगियों को रोता है आज का दिन
कोलकाता टाइम्स :
तारीख थी 26 नवंबर 2008, पूरा देश सामान्य दिनों की तरह अपने अंदाज में चल रहा था. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई रोज की तरह अपने माया नगरी अंदाज में मचल रही थी. शाम का वक्त हो चला था कि तभी मुंबई के ताज होटल में गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हुई. ये गोली सामान्य बंदूखों से नहीं बल्कि पाकिस्तान से आए एके-47 से बरसाई जा रही थी. कुछ ही देर बाद पूरे होटल में लोगों की लाशें और खूनों की बौछार दिख रही थी. ताज होटल में 31 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था.
ताज होटल पर हुए हमले के कुछ देर बाद ही शिवाजी रेलवे टर्मिनल पर गोली बारी शुरू हुई. रेलवे स्टेशन पर दो आतंकी अंधाधुंध फायरिग किए जा रहे थे. इन्हीं हमलावरों में से एक मोहम्मद अजमल कसाब था. जो इस हमले के बाद एक मात्र जिंदा आतंकी बचा था. जिसे साल 2012 में फांसी दे दी गई थी. रेलवे स्टेशन पर हमलावरों ने मात्र 15 मिनट में ही इतनी गोलीबारी की 52 लोग मारे जा चुके थे और 100 से ज्यादा लोग घायल तड़प रहे थे. इस दोनों हमले के बाद भी कई जगहों पर आतंकियों ने हमले किए. इस पूरे आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.