जब रेखा को देख राकेश रोशन के हाथ-पैर हो गए थे ठन्डे
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
1988 में आई फिल्म खून भरी मांग शूट करने के दौरान रेखा की वजह से फिल्ममेकर राकेश रोशन घबरा गए थे. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.
फिल्ममेकर राकेश रोशन एक पुराने इंटरव्यू में हिंदुस्तान टाइम्स को खून भरी मांग का एक किस्सा बताया था. राकेश रोशन का कहना था कि खून भरी मांग उन्होंने रेखा को ही ध्यान में रखकर लिखी थी. और जब पहली बार उन्होनें रेखा के सामने फिल्म की कहानी पढ़ी तो वह खूब एक्साइटेड हो गई थीं. फिल्ममेकर ने बताया, फिल्म के एक सीन में रेखा को घुड़सवारी करनी थी लेकिन उन्होंने कभी घुड़सवारी की नहीं थी.
राकेश रोशन ने इंटरव्यू में बताया था- घुड़सवारी वाले सीन को लेकर वह टेंशन में आ गए थे, पर रेखा ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि भले उन्होंने पहले घुड़सवारी नहीं की है, लेकिन वह इसे कर लेंगी. राकेश रोशन ने किस्सा पूरा करते हुए कहा, जब सीन शूट हो रहा था तो उनके दिल की धड़कने बढ़ी हुई थीं कि कहीं एक्ट्रेस गिर ना जाएं और उन्हें चोट ना लग जाए.