बुलेट को टक्कर देने भारतीय बाजार में जल्द आ रहा एयर-कूल्ड इंजन वाला यह बाइक
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
भारतीय बाजार में एनफील्ड क्लासिक 350 यानि बुलेट से मुकाबला करनेअमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी UM मोटरसाइकिल्स अपनी एक नई बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। साथ इस बाइक के भारत में लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना लेगा यह कंपनी। इस नई बाइक का नाम UM ड्यूटी 230 होगा और कंपनी इसे सितंबर महीने में लांच कर सकती है। इस बाइक की खासियत कॉम्पैक्ट टेललाइट यूनिट, बड़े टायर के साथ स्पोर्टी व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, सस्पेंशन है। वहीं UM ड्यूटी S कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल होगा और इसकी कीमत 1.59 लाख रुपए से 1.95 लाख रुपए के बीच होगी।
बाइक में 230cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 18bhp की पावर को पैदा करेगा। इसका लुक रेनेगेड सीरीज के मुकाबले काफी अलग होगा और डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड जैसा होगा।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में राउंड-शेप्ड हेडलैंप्स, स्लिम फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार्स और नीचे पॉजिशन की गई राइडर सीट और सिंगल-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।
बाजार में आने से पहले ही यह बाइक शुरुअात से ही युवा वर्ग के लिए अाकर्षण का केंद्र बनी हुई है।