नमक में छुपा है खूबसूरती का राज, ऐसे करे इस्तेमाल
2. सफेद दांत : पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए 1 चम्मच नमक में 2 चम्मच बेकिंग पाऊडर में मिलाएं। अब इसमें टुथब्रश को हल्का से डुबो लें। फिर दांतों पर लगाएं। फिर देखिये जादू।
3. नाखून बनेंगे चमकदार : विटामिन्स की कमी के कारण कई बार नाखून कमजोर हो कर टूटने शुरू हो जाते हैं। एेसे में 1 चम्मच नमक,1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप गुनगुना पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं कुछ ही दिनों में नाखून चमकने लगेंगे।
4. मुंह की बदबू : सांसों की बदबू को दूर करने के लिए और मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नमक से कुल्ला करें। कुछ दिनों तक एेसे कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर होने लगेगी।