खुशखबरी : इन दो ट्रेनों से चलने वालों की लगी लॉटरी बल्ले-बल्ले, रेलवे देने वाला है यह सुविधा
कोलकाता टाइम्स :
पिछले कुछ सालों में रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं पर तेजी से काम किया है. रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से साल 2019 में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को शुरू किये जाने के बाद लंबी रूट की दूरी तय करना काफी आसान हो गई. अब लंबी दूरी तय करने में पहले के मुकाबले काफी कम समय लगता है. इस समय देशभर में अलग-अलग रूट पर 54 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अब रेलवे लंबी दूरी की यात्रा के लिए 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने की योजना है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अधिकारियों का यह कहना है कि आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें धीरे-धीरे शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले लेंगी. यह भी उम्मीद की जा रही है कि स्लीपर वंदे भारत शुरू होने के बाद मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस का विकल्प बनेंगी.