क्या होगा नेटफ्लिक्स का, मोदी सरकार उठेगी कदम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक FRRO के अधिकारी दीपक यादव ने नेटफ्लिक्स कंपनी को 20 जुलाई को ईमेल भेजा था. इस ईमेल में उन्होंने लिखा कि यह भारत में नेटफ्लिक्स की वीजा और कर नियमों के उल्लंघन से उपजी चिंताओं के संबंध में है. यह ईमेल भारत में तैनात रहीं नेटफ्लिक्स की बिजनेस डायरेक्टर नंदिनी मेहता को भेजा गया था. हालांकि नंदिनी मेहता 2020 में कंपनी को छोड़ चुकी हैं.
अपने ईमेल FRRO के अधिकारी ने लिखा, हमें भारत में कारोबार कर रही नेटफ्लिक्स कंपनी की ओर से वीजा नियमों के उल्लंघन, अवैध ढांचे, टैक्स चोरी, नस्लीय भेदभाद समेत कई क्षेत्रों में गड़बड़ी की जानकारी मिली है. लिहाजा कंपनी इन आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण जारी करे.
वहीं कंपनी छोड़ चुकी बिजनेस डायरेक्टर नंदिनी मेहता ने इस जांच का स्वागत किया है. नंदिनी मेहता ने कहा कि वह नेटफ्लिक्स के खिलाफ गलत तरीके से सेवा समाप्ति और नस्लीय- लैंगिक भेदभाव के लिए अमेरिका में मुकदमा कर रही हैं. भारतीय जांच का स्वागत करते हुए मेहता ने कहा कि वे उम्मीद करती हैं कि अधिकारी अपने निष्कर्षों को सार्वजनिक करेंगे.