November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

किसी भी वक्त जल सकती है पाकिस्तान, जंग के हालात, 700 लोग गिरफ्तार क्यों

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि आर्मी को सुरक्षा के लिए बुलाया गया है. सीएम, पुलिस, सैकड़ों की संख्या में जनता को गिरफ्तार किया गया है. शहर में इंटरनेट बंद है. जानें क्यों हैं हालात.

पाकिस्तान में हालात को सुधारने के लिए इस्लामाबाद और लाहौर में सेना को बुला लिया गया है. असल में पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए समर्थक राजधानी के मध्य में स्थित डी-चौक पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस्लामाबाद और लाहौर में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें भी हुईं.

लाहौर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान की ओर मार्च करने की कोशिश की और इसे “करो या मरो” की स्थिति बताया. पुलिस ने दिन भर आंसू गैस के गोले दागकर पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इस्लामाबाद के डी-चौक तक पहुंचने से रोका, लेकिन बारिश और हवा की दिशा बदलने से धुआं पुलिसकर्मियों की ओर ही चला गया, जिससे प्रदर्शनकारी शाम को कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए. हालांकि, रात में करीब नौ बजे यह स्पष्ट नहीं था कि प्रदर्शनकारी वहीं रुकेंगे या वहां से चले जाएंगे. बारिश रुकने के बाद सुरक्षाकर्मी डी-चौक पर वापस लौट आए.

Related Posts