शख्स को पिस्सुओं ने ऐसी दुर्लभ बीमारी कि….
म्यूरिन टायफस, पिस्सुओं (Fleas) से होने वाला रोग है. ये इंसान से इंसानों के संपर्क में नहीं आता. लेकिन चूहे, बिल्ली में पाए जाने वाले पिस्सुओं के माध्यम से इंसानों में पहुंच सकता है. पिस्सुओं के मल से इस बैक्टीरिया का प्रसार होता है. ये बैक्टीरिया आंखों, सांस के माध्यम से भी शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. जब कोई इंसान ऐसे क्षेत्र में रहता है जहां पिस्सुओं को पालने वाले जीव, चूहे इत्यादि बड़ी संख्या में हों तो इस बीमारी के मनुष्यों में होने का खतरा हो सकता है.