November 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस तांडव के डर से भारत में ट्रेनों के पहिए बांधे गए, सेना खड़ी तैयारी के साथ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क्रवात ‘दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ‘हाई अलर्ट’ पर है. समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया है. ओडिशा में 10 लाख लोगों में से 30% से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है. इस चक्रवात के मद्देनजर ट्रेनों के पहियों को चैन से बंधा गया है।

चक्रवाती तूफान दाना के आने की आशंका को देखते हुए बंगाल के राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वे राजभवन के नियंत्रण कक्ष से चक्रवात दाना की गतिविधियों पर नज़र रखेंगे. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बताया कि हम अभी संकट के दौर में हैं.
मद्देनजर 10 लाख लोगों में से 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. सरकार ने मंगलवार को 14 जिलों से 10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य रखा था.

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्बा और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Related Posts