बीमार होने के लिए लगाई डुबकी, प्रदूषण के मुद्दे को उजागर करने नेता पहुँच गए अस्पताल
कोलकाता टाइम्स :
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे प्रदूषण के मुद्दे को उजागर करने के लिए दिल्ली में यमुना नदी में डुबकी लगाई. भाजपा ने आज लोगों को यमुना की दुर्दशा दिखाने और उन्हें 2021 में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए वादे की याद दिलाने के लिए आईटीओ छठ घाट पर आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री आतिशी व उनके पूर्ववर्ती केजरीवाल के लिए लाल कालीन बिछाने के साथ.साथ दो कुर्सियां रखी गईं.
सचदेवा व उनकी पार्टी के नेताओं ने दोनों का इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए फिर सचदेवा प्रदूषित नदी में डुबकी लगाने चले गए. अब जो खबर आ रही है उनके अनुसार श्री सचदेवा को यमुना नदी में डुबकी लगाना भारी पड़ गया है. दिल्ली भाजपा ने एक्स पर लिखा कि आज वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के 8500 करोड़ रुपए के यमुना सफाई घोटाले को उजागर करते हुए यमुना मईया में डुबकी लगा कर दिल्ली सरकार की गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना की थी. पार्टी की दिल्ली इकाई ने दावा किया कि दोपहर बाद से वीरेन्द्र सचदेवा को त्वचा में लाल रैशेज, खुजली एवं सांस लेने में हल्की तकलीफ हो रही है. वह अभी आरएमएल अस्पताल गये जहां उन्हे डाक्टरों ने जांच कर तीन दिन के लिए दवा दी है.