November 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फोन पर OK बोलते ही टूट पड़ा कहर, इजरायल ने ईरान पर बरसा दिया कोहराम

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
र आखिर आज वह दिन आ गया जब इजरायल ने ईरान में घुसकर उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए बता दिया कि वह ईरान में कभी भी और कही भी हमला कर सकता है.
आइए जानते हैं इजरायल ने ईरान पर हमले से पहले किसको किया था फोन. किसके ओके कहने पर ईरान में मचाया गया कोहराम.

इजरायल ने ईरान पर हमला करने से पहले अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल को रात में फोन किया. उनकी मंजूरी के बाद ही हमला किया गया. इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,’इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने ईरान में हमलों को मंजूरी देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया’

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीएनएन को बताया कि हमले से कुछ घंटे पहले फोन कॉल पर मतदान हुआ. जिसमें इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने ईरान में हमलों को मंजूरी देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया. जैसे ही सुरक्षा मंत्रिमंडल ने अनुमति दी, इजरायल ने रात 2.30 पर ईरान में कोहराम मचाना शुरू कर दिया.  जिसके बाद इजराइल की सेना ने शनिवार की सुबह पुष्टि कि वह तेहरान में विस्फोटों की शुरुआती रिपोर्टों के बाद ईरान में “सैन्य लक्ष्यों” पर हमला कर रही है.

पिछले हफ्ते एक इजराइली अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि 1 अक्टूबर को ईरान ने जो हमला किया था उसके बाद जवाब देने पर कैबिनेट एकमत नहीं हो पा रही थी, लेकिन शनिवार रात को मंजूरी मिलते ही हमला कर दिया गया.

Related Posts