November 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

बियर लवर्स के लिए बुरी खबर, दिवाली से पहले कंपनियों की मांग हो सकती है महंगी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

र्नाटक में बीयर की कीमतें फिर बढ़ने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने एक्साइज विभाग की बीयर की कीमतों में इजाफा करने का प्रस्ताव मान लिया है. साल 2023 के बजट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत और बीयर की कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. उसके बाद सरकार ने प्रीमियम और सेमी-प्रीमियम शराब महंगी की और अब बीयर की कीमतें 10 से 20 रुपये प्रति बोतल बढ़ सकती हैं.

वहीं इस बारे में सरकार कभी भी आदेश जारी कर सकती है, लेकिन शराब बनाने वाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेटर लिखकर बीयर महंगी करने के प्रस्ताव को वापस लेने का अनुरोध किया है. बीयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बीयर महंगी करने का प्रस्ताव रद्द करने को कहा, क्योंकि इससे बीयर निर्माताओं को परेशानी हो सकती है.

कर्नाटक में शराब की कीमतों में पिछले 2 साल में 2 बार बदलाव किया गया. कर्नाटक में शराब दक्षिण भारत के अन्य सभी राज्यों की तुलना में सबसे महंगी है. कर्नाटक सरकार द्वारा बीयर में अल्कोहल की मात्रा के आधार पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि करने का प्रस्ताव मान लिया गया है. नए मसौदे के अनुसार, ज्यादा अल्कोहल प्रतिशत वाली बीयर के दाम 10 से 20 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव वृद्धि प्रस्तावित की गई थी और इन्हें जल्दी ही बढ़ाया जा सकता है.

Related Posts