इन पांच कामों पर दुनिया का भाग्य, किसी भी वक्त न्यूक्लियर अटैक शुरू
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पुतिन ने मंगलवार को रूस की नई परमाणु नीति पर हस्ताक्षर कर दिए. इसमें कहा गया है कि न्यूक्लियर पावर का सपोर्ट लेकर कोई देश अगर रूस पर हमला करता है तो इसे साझा हमला माना जाएगा. यानी रूस उस परमाणु शक्ति संपन्न देश के खिलाफ भी परमाणु हथियार चला सकता है. नई नीति को मंजूरी देकर पुतिन ने परमाणु युद्ध का खतरा कई गुना बढ़ा दिया है.
पुतिन के इस कदम को रूस-यूक्रेन युद्ध की हालिया स्थिति से जोड़कर देखने की जरूरत है. यूक्रेन ने एक दिन पहले ही, अमेरिका से मिली बैलिस्टिक मिसाइलों से रूस पर हमला बोला है. यह 1000 दिन पहले शुरू हुए युद्ध में पहली बार था जब अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागने की इजाजत दी. आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की मिसाइलों की रेंज 300 किलोमीटर तक है. अमेरिकी मिसाइलों के इस यूक्रेनी वार से रूस बौखला गया है.
नई परमाणु नीति के तहत, रूस अब इस तरह के हमलों का जवाब परमाणु हथियारों से दे सकता है.