November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बंधक लाओ 42 करोड़ पाओ…,जंग के बीच अचानक नेतन्याहू का बड़ा ऑफर 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अचानक गाजा पहुंच गए. गाजा में नेतन्याहू ने एक खुला ऑफर सभी को दिया. और साथ ही धमकी देते हुए बता भी दिया कि अगर हमास हमारे देश के बंधकों को कुछ नुकसान पहुंचाएगा तो तबाह भी कर देंगे. आइए जानते हैं नेतन्याहू का पांच मिलियन का ऑफर.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा का दौरा किया, इस खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी, बिना किसी पूर्व सूचना के नेतन्याहू जंग के बीच गाजा आए थे. जहां उन्होंने सभी बंधकों को वापस लाने की कसम खाई और प्रत्येक बंधक को वापस लाने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 42 करोड़ रुपए भारतीय का खुला इनाम देने की घोषणा भी की.

नेतन्याहू ने खुला ऑफर देते हुए कहा ‘जो लोग इस उलझन यानी जंग से बाहर निकलना चाहते हैं, बचना चाहते हैं उनसे मैं कहता हूं, जो कोई भी हमें बंधक लाएगा, वह अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षित रास्ता खोज लेगा. हम भी हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर देंगे. विकल्प आपके पास है. चुनाव आपका है लेकिन परिणाम वही होगा. हम उन सभी को वापस लाएंगे.

नेतन्याहू ने सिर्फ ऑफर ही नहीं दिया बल्कि हमास को चेतावनी दी कि अगर वह ‘हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करता है, तो उसे ‘कीमत चुकानी होगी.’ उन्होंने कहा कि हमास ‘गाजा पर शासन नहीं कर पाएगा’.

Related Posts