January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

होटल क्या गई इनके सर से छीना मिस यूनिवर्स का ताज

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

प्रतियोगिता में पनामा की प्रतिनिधि इटली मोरा को एक विवाद के कारण अंतिम क्षणों में बाहर कर दिया गया. खबरों के मुताबिक, मोरा को प्रतियोगिता से बाहर करने का कारण उनके बॉयफ्रेंड के होटल रूम में बिना अनुमति के जाने को बताया जा रहा है. हालांकि, मोरा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें प्रतियोगिता के डायरेक्टर से एक बहस के बाद बाहर किया गया.

इटली मोरा ने दावा किया कि मिस पनामा के डायरेक्टर से उनके द्वारा पेजेंट के आयोजन को लेकर बहस हुई थी. मोरा का कहना है कि उन्होंने प्रतियोगिता की असंगठित व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह विवाद बढ़ा. मोरा ने यह भी कहा कि उनके बॉयफ्रेंड, जुआन अबादिया ने उन्हें आर्थिक मदद दी थी, जिसमें $7,000 का एक ड्रेस भी शामिल था. इस दौरान जब मोरा को उनके बॉयफ्रेंड के होटल रूम में देखा गया, तो आयोजकों ने इसे एक गंभीर उल्लंघन मानते हुए उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मोरा के बाहर किए जाने के निर्णय को सही ठहराया है. उनका कहना है कि मोरा के खिलाफ “व्यक्तिगत गलती” के कारण एक कठोर अनुशासनात्मक जांच की गई थी. पेजेंट के प्रबंधन टीम ने कहा कि यह फैसला पूरी पारदर्शिता और सभी पक्षों का सम्मान करते हुए लिया गया था.

Related Posts