इसे भेज पुतिन ने यूक्रेन में बन करवा दी संसद, अब सरकारी घरों से भाग रहे नेता
कोलकाता टाइम्स :
पुतिन के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन ने संसद बंद कर दी है. इतना ही नहीं सांसदों को अपने परिवारों को कीव के सरकारी जिले से बाहर रखने के लिए कहा है. व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेनी डिफेंस फैसेलिटी पर हमला करने के लिए एक नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने के एक दिन बाद यूक्रेन ने सुरक्षा चिंताओं के चलते आज अपनी संसद बंद कर दी.
सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने ने बताया, “22 नवंबर को वेरखोव्ना राडा (संसद) का एक सत्र बुलाने की योजना थी, जिसमें सरकार से सवाल करना शामिल थे, लेकिन संभावित सुरक्षा मुद्दों के कारण इसे रद्द कर दिया गया.”
साथ ही यूक्रेनी सांसदों को अपने परिवारों को कीव के सरकारी जिले से बाहर रखने के लिए कहा गया है. अगली बैठक कब होगी इसे लेकर जानकारी नहीं है लेकिन कम से कम यह दिसंबर से पहले नहीं होगी.