December 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लंबे नाखून वाली लड़की  देखते ही छात्रों की तबीयत बिगड़ी, क्योंकि… 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

यूपी के बरेली में स्कूल के अंदर 7 बच्चे अपना गला दबाने लगे, जोर-जोर से चीखने लगे. बच्चों के इस व्यवहार से पूरा स्कूल सकते आ गया. डर के मारे कुछ बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए. अध्यापकों ने तुरंत डॉक्टर, पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.

घटना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईंध जागीर के सरकारी विद्यालय की है. बच्चों ने बताया कि उन्हें लंबे नाखून वाली लड़की दिख रही थी. हमें नोंचा, गला दबाया. साथ ले जाने की कोशिश की. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईंध जागीर में शनिवार दोपहर 2.30 बजे क्लास-6 की छात्रा शबनूर अचानक गश खाकर गिर पड़ी. अपना गला दबाने लगी. यह देखकर क्लास के बच्चे और टीचर भी हैरान हो गए. इसके तुरंत बाद अन्य बच्चे- दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत और अंजुम भी उसी तरह की हरकतें करने लगे. सभी के चेहरों पर डर और दहशत साफ झलक रही थी.

सूचना पर डॉक्टरों की टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बच्चों की जांच की. हालांकि, किसी भी तरह की बीमारी के संकेत नहीं मिले. बच्चों के इस अजीब व्यवहार को लेकर डॉक्टरों ने इसे मानसिक दबाव, सर्दी या सामूहिक डर बताया.

Related Posts