मशहूर एक्ट्रेस घर पर मृत पाई गईं, 30 की उम्र में दे दी जान
कोलकाता टाइम्स :
कन्नड़ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना ने रविवार को कथिततौर पर सुसाइड कर लिया है. वह तेलंगाना के कोंडापुर में अपने घर पर मृत पाई गई हैं. पुलिस को शक है कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, शोबिता शिवन्ना अपने घर पर मृत मिली है. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंचीं. तब तक एक्ट्रेस की जान जा चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गांधी हॉस्पिटल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
30 साल की शोबिता शिवन्ना के निधन की खबर सुनकर कन्नड़ सिनेमा के स्टार्स शॉक्ड रह गए हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के जाने पर सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की फैमिली की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.