कोलकाता टाइम्स :
पीसीबी हाइब्रिड मॉडल मानने के लिए तैयार है, लेकिन उसने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के राजस्व का ज्यादा हिस्सा उसे मिलना चाहिए. इसके अलावा वह भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर नहीं जाएगा. पीसीबी ने कथित तौर पर यह भी मांग की है कि भारत में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाएं. एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए अख्तर ने पीसीबी की उस बात से सहमति जताई कि हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट होने के कारण उन्हें राजस्व का अधिक हिस्सा मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अख्तर ने कहा, ”आपको मेजबानी के अधिकार और राजस्व के लिए भुगतान मिल रहा है. यह ठीक है. हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का रुख भी उचित है. उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी, क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के इच्छुक नहीं होते हैं, तो उन्हें हमारे साथ राजस्व साझा करना चाहिए. यह एक अच्छा कॉल है.’
अख्तर का मानना है कि पीसीबी को पाकिस्तान की टीम को भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत भेजनी चाहिए. लेकिन, उन्हें अपनी टीम का निर्माण इस तरह से करना चाहिए कि पाकिस्तान भारत को उसके ही घर में हरा सके. उन्होंने कहा, “भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए. मेरा मानना हमेशा से रहा है, भारत जाओ और वहीं उन्हें हरा दो. भारत में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ. मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही साइन किया जा चुका था.”