ट्रेवल भी बचत भी, इन मनी सेविंग हैक्स से मजेदार होगा घूमना
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
घूमना-फिरना कई लोगों को पसंद होता है। कई लोगों मन बहलाने के लिए घूमते हैं, तो कई शौक के अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। ट्रेवलिंग एक ऐसा पैशन है, जिसे सभी फॉलो करना चाहते हैं। हालांकि, जब बात बजट की आती हैं, तो कई लोग अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। अक्सर घूमने-फिरने की बात पैसे पर आ कर अटक जाती है, क्योंकि जब ट्रेवल करने के खर्चे बहुत ज्यादा है, तो हर कोई इतना खर्च नहीं कर पाता है।
हालांकि, घूमने की चाह तो मन में हमेशा मौजूद ही रहती है। ऐसे में आप कुछ मनी सेविंग हैक्स की मदद से अपना शौक पूरा कर सकते हैं। अगर ट्रेवलिंग के खर्चे को सोच समझ कर किया जाए, तो इससे अच्छी खासी सेविंग हो सकती है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो पैसों की वजह से घूमने का शौक पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे ट्रेवलिंग के दौरान ट्रिकी मनी सेविंग हैक्स से आप अपने पैसे बचा सकते हैं-
ट्राई करें ये मनी सेविंग हैक्स
- ट्रैवल एडवाइजर की मदद लें- ट्रैवल एडवाइजर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नियमों से अपडेट रहते हैं। इनसे पैसे बचाने वाली किसी खास स्कीम या तरीके का पता चलता है जिससे ट्रेवलिंग पर होने वाले अनावश्यक खर्चे बच जाते हैं।
- फ्लेक्सिबल रहें- डेस्टिनेशन के लिए फ्लेक्सिबल रहें। किसी एक डेस्टिनेशन पर जाने की हठ न रखें। ऐसी डेस्टिनेशन चुनें जो खूबसूरत होने के साथ बहुत अधिक प्रचलित या मान्यता वाला टूरिस्ट स्पॉट न हो। इससे आसानी से टिकट मिल जाती है। बुकिंग डेट्स के लिए भी फ्लेक्सिबल रहें। वीकेंड या लॉन्ग हॉलीडे पर छुट्टी प्लान करने की जगह मिड वीक प्लान करें या फिर ऑफ सीजन हॉलीडे स्पॉट चुनें। इससे टिकट के दाम कम होने के साथ भीड़ भी कम होती है।
- एडवांस बुकिंग करें-जाने के डेट से जितना पहले संभव हो बुकिंग करवा लें। देर से बुकिंग करने पर चार्ज बढ़ जाता है।
- अपडेटेड रहें- ऐसे ट्रैवल वेबसाइट और ऐप्स से जुड़े रहें जो लेटेस्ट न्यूज और टेक्नोलॉजी से आपको अपडेट करता रहे।
- ट्रैवल इंश्योरेंस कराएं।
- क्रेडिट कार्ड के भी ऐसे कई ऑफर होते हैं जिसमें ट्रेवलिंग पर बचत की जा सकती है।
- मैटेरियल चीजों के प्रति आकर्षित होने की जगह अनुभवों पर ध्यान दें और इन्हें एंजॉय करें। अनावश्यक शॉपिंग न करें।
- जहां संभव हो वहां नेगोशिएट करें। कुछ पैसे बात करने से अगर कम हो जाएं तो इसमें संकोच न करें