आग ने महाकुंभ का किया ऐसा हाल… 500 लोगों को बचाया गया
कोलकाता टाइम्स :
रविवार को महाकुंभ में भीषण आग लग गई है. आग से 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग फैली और देखते देखते विकराल हो गई. सीएम योगी भी प्रयागराज दौरे पर थे और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी थी. महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालु शिरकत कर चुके हैं.
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़े में प्रसाद बनाया जा रहा था. इसी दौरान भीषण आग लग गई. टेंटों में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. 20 से 25 टेंट खाक हो गए.