February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

लगातार निशाने पर रहे खिलाड़ी की बदली किश्मत, चैंपियंस ट्रॉफी की जित के लिए भारत का सहारा  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता  टाइम्स : 

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैचों में अभी तक 209 रन बनाए है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली है. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट झटके हैं.

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लगता है कि पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में बड़ा योगदान देने के बाद उन्होंने अपने फैंस का दिल फिर से जीत लिया है. हार्दिक पांड्या को पिछले साल IPL में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था. वह गुजरात टाइटंस को छोड़कर वापस मुंबई की टीम से जुड़े थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के फैंस ने लगातार उनको निशाने पर रखा था.

हार्दिक पांड्या ने हालांकि इस नकारात्मकता को पीछे छोड़कर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत 2007 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल रहा. हार्दिक पांड्या ने इस टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए

हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मेरे लिए जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है. मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने उन्हें (प्रशंसकों का दिल) वापस जीत लिया है.’ भारत अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहा है और हार्दिक ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान अब एक और ट्रॉफी जीतने पर लगा है.

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘अब नया साल है, एक नया टूर्नामेंट है और नई चुनौतियां हमारा इंतजार कर रहे हैं. फिर से चैंपियन बनने की कवायद शुरू हो गई है. आज हम फिर से नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. हम एक और दिन में एक और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा है. इसलिए एक ऐसे मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए जिसको किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है.’

Related Posts