March 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तानियों की मिठास गायब चीनी के दानों को तरसे

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मजान की शुरुआत में कराची समेत कई पाकिस्तानी शहरों में कहीं तो राशन की कमी हो गई थी तो कहीं महंगे फल-सब्जी, मीट और अनाज की कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया था. वहीं अब पाकिस्तान की सरकार अपने मुल्क में चीनी आयात करने वाली है.

पाकिस्तानी वेबसाइट ‘समा टीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने अपने मुल्क में चीनी आयात करने का फैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला लोकल मार्केट में चीनी की कीमतों को स्थिर करना और उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से लिया है. इस फैसले का मकसद इंफ्लेशन के दबाव को कम करना और देशभर में उचित दरों पर चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि चीनी को आयात करने और सप्लाई को बढ़ाने से स्थानीय कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इंपोर्ट की गई कच्ची चीनी को स्थानीय स्तर पर रिफाइंड करने और खाने योग्य बनाने के लिए इसे कन्वर्ट करने से भविष्य में चीनी के प्रोडक्शन में बढ़ावा मिलेगा.

Related Posts