करीना फिर हुई बेवफा !
वैसे रियल लाइफ में करीना का नाम कई अफेयर्स के साथ जुड़ा। फॉर उन्होंने छोटे नवाब की दूसरी पत्नी बनना स्वीकारा। फिर माँ भी बनी। सुनने में आया है फिर एकबार करीना ववफाई पर उतारू हैं। सोच में पड़ गए न। चलिए अब सस्पेंस खत्म करते हैं और बताते हैं करीना यह वेवफाई रियल नहीं रील लाइफ में कर रही है। इस बार करीना नया धमाका अक्षय कुमार के साथ मिलकर करने वाली हैं। ख़बर है कि करीना कपूर की अगली फिल्म में करण जौहर के साथ काम करेंगी और इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार भी जुड़ गए हैं। फिल्म में वो करीना कपूर के पति का रोल निभाएंगे। बताते हैं कि अक्षय को फिल्म की कहानी पसंद आई है और जल्द ही वो इस फिल्म को लॉक करेंगे।
इस फिल्म से अक्षय और करीना की जोड़ी की नौ साल बाद पर्दे पर वापसी होगी। आख़िरी बार दोनों ने कमबख़्त इश्क में काम किया था। हालांकि उसके बाद करीना ने अक्षय कुमार की दो फिल्मों गब्बर इज़ बैक और ब्रदर्स में आइटम सांग किया था। ये फिल्म इस साल नवम्बर में शुरू होगी। तब तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 4 का काम ख़त्म कर लेंगे।
बताते हैं कि धड़क के निर्देशक शशांक खेतान के असिस्टेंट राज मेहता इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं।