ट्रम्प जे अटॉर्नी ने तानाशाह किम जोंग पर देगा तोप, उत्तर कोरिया का आगाज परमाणु युद्ध तो नहीं!
न्यूज डेस्क
लगता है अमेरिका-उत्तर कोरिया के बिच ग्रहों का फेर चल रहा है। अभी-अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उनके बिच होने वाले बैठक का दिन तय हुआ और इसी बिच फिर बाद विवाद शुरू हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अटॉर्नी ने कहा कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के लिए घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर भीख मांगी थी।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक रूडी गियूलियानी ने तेल अवीव निवेश सम्मेलन में कहा, ‘उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ परमाणु युद्ध करने जा रहे हैं, परमाणु युद्ध में वह हमें हरा देंगे। हमने कहा कि उन परिस्थितियों में हम मुलाकात नहीं करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘किम जोंग उन ने हाथ जोड़कर, घुटनों के बल बैठकर इसके लिए भीख मांगी। यह ठीक वही स्थिति है जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं।’ ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि सम्मेलन के पुनर्निधारण से अमेरिका की स्थिति मजबूत हुई है।