सलमान को घर में ही मारने की पूरी थी तैयारी, शार्प शूटर ने खोला बिश्नोई गैंग का राज
हरियाणा एसटीएफ नेहरा को हैदराबाद की अदालत में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लाई है।
नेहरा पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, फिरौती सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। कहा जाता है कि नेहरा ने छात्र राजनीति के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल हुआ।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर संपत नेहरा ने एसटीएफ को बताया कि उसने सलमान को उनके घर के बालकनी में मारने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने दो दिन तक सलमान के घर की रेकी भी की। नेहरा ने बताया, ‘सलमान आमतौर पर दिन में बिना सुरक्षा के अपने प्रशंसकों से मिलने बालकनी में आते थे. जहां उन्हें आसानी से वहीं मारा जा सकता था। नेहरा ने बताया कि इसके लिए उसने बालकनी और प्रशंसकों के बीच दूरी का अंदाजा भी लगाया था, सही हथियार का इंतजाम किया जा सके।
हरियाणा एसटीएफ के डीआईजी बी. सतीश बालन ने बताया कि संपत को फिटनेट का बेहदज शौक है और इसलिए वह रोज जिम जाता था। हैदराबाद में नेहरा के कमरे में रहने वाले तेलंगाना के युवकों ने बताया कि संपत नेहरा कम बोलता था और ज्यादातर वक्त फोन के साथ व्यस्त रहता था। संपत नेहरा के पिता हरियाणा पुलिस से एएसआई के पद से सेवानिवृत्त हैं।