मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं चीन में सबसे मशहूर अभिनेता
भारत में इनकी चाहितों की संख्या करोड़ों पर है। वैसे तो भारत में तो कई अभिनेता ऐसे हैं जिनपर लोग जान छिड़कते हैं। लेकिन इनके बारे में खास बात यह कि भारत के कट्टर दुश्मन मुल्क चीन का बच्चा-बच्चा इनपर जान छिड़कता है। चलिए अब इनका नाम बता ही देते हैं। यह हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान।
चीन में आमिर की जनप्रियता राज कोलकाता में नियुक्त चीनी महावाणिज्यदूत मा झानवु ने खोला। उन्होंने बताया कि, आमिर खान चीन में सर्वाधिक मशहूर अंतरराष्ट्रीय अभिनेता हैं और उनकी हालिया ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ देश में एक बड़ी हिट फिल्म रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्म समीक्षकों द्वारा सराही गई कई लोकप्रिय हिंदी फिल्में शंघाई फिल्म उत्सव और बीजिंग फिल्म उत्सव जैसे चीन के फिल्मोत्सव में हाल में दिखाई गई हैं। झानवु ने कहा कि यह हमारे देश में बॉलीवुड फिल्मों की अत्यधिक लोकप्रियता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का नृत्य चीन में लोकप्रिय है। हाल ही में एक कार्यक्रम में चीनी वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने ‘ पद्मावत ’ फिल्म के नृत्य का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि बंगाल , ओडिशा और केरल के पारंपरिक नृत्य भी चीन में किए जाते हैं।