सुरक्षित नहीं : बुलेट प्रूफ जैकेट की तोड़, स्टील से बनी गोलियां
कोलकाता टाइम्स
सेना की बुलेट प्रूफ जैकेट की तोड़ स्टील से बनी गोलियां। बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर भी अब सेना के जवान सुरक्षित नहीं है क्योंकि आतंकवादी संगठनों ने हथियारों के अपने जखीरे में कठोर स्टील से बनी गोलियों को शामिल करके सुरक्षा संस्थानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इन गोलियों में बुलेट प्रूफ बंकरों को भी भेदने की क्षमता है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहली घटना जनवरी में नए साल के मौके पर नजर में आई थी जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के शिविर पर आत्मघाती हमला किया था।
इस घटना में सेना द्वारा उपलब्ध कराई गई बुलेट प्रूफ ढाल के पीछे होने के बावजूद अर्धसैनिक बल के पांच में से एक कर्मी को गोली लग गई थी। उस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, एक विस्तृत जांच में यह बात सामने आई है कि आतंकवादियों द्वारा क्लाशनिकोव (एके) राइफल से चलाई गई गोलियां स्टील से बनी थीं जो कि आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुलेटप्रूफ शील्ड में छेद करने में सक्षम हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर एके राइफल की गोलियों में सीसे का छर्रा होता है जो हल्के स्टील से ढका होता है और बुलेट प्रूफ ढाल को नहीं छेद सकता लेकिन 31 दिसंबर , 2017 की मुठभेड़ के बाद ये बदल गया है। जांच में यह भी पता चला है कि कवच भेदी ये गोलियां कठोर स्टील या टंगस्टन कार्बाइड से बनी होती हैं।