अनोखे स्किन का चमत्कार: लगाते ही भर देगा जख्म
वैसे तो चिकित्सा जगत में आए दिन नए-नए आविष्कार होते रहते हैं । वैज्ञानिकों ने कृत्रिम हाथ,पैर तक बना डाले। लेकिन वैज्ञानिकों अब एक ऐसा आविष्कार किया है जो अनोखे तरीके से उपचार करने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने अब एेसी इलेक्ट्रॉनिक स्किन तैयार की है जो में जख्म भरने के काम आएगी। यह कृत्रिम स्किन है जो कि बहुत लचीली होती है।
चोट के स्थान पर इसे लगाने पर यह तत्काल अपने असली स्वरूप में आ जाती है। यह सेंसेटिव होती है इसलिए इसे छूने पर इस बात का पता चलता है। इसका उपयोग किडनी, लिवर आदि के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। शोध करने वालों का कहना है कि इस स्किन को हाइड्रोजल और कार्बाइड से मिलकर बनाया गया है।
UAE के तुवाल की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर हुसन अलशरीफ का कहना है कि इस स्किन की क्षमता बहुत बेहतर है। इस संबंध में शोध करने वाले यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यिझोऊ झांग का कहना है कि हाइड्रोजेल की सेंसेटिविटी एक नई सफलता है जिससे कि कई लाभदायक परिणाम हासिल होने की उम्मीद है।