सावधान ! बेहत खतरनाक है नये कपडे बिना धुले पहनना
नए कपड़ें खरीदते ही उतावला हो जाते हैं पहनाने के लिए। हो जाये सावधान! क्योंकि नए कपड़ें आपको मुशीबत में डाल सकते हैं। कपड़ें खरीद कर घर ले जाते हैं और उन कपड़ों को अक्सर कुछ लोग नया होने के कारण बिना धोए ही पहन लेते हैं। लेकिन आपकी यह आदत आपको किसी बड़ी मुशीबत में आपको डाल सकती है।
यह भी पढ़े : पल भर में हर दर्द हवा कर देती है कपिंग थैरिपी
बता दें एक रिसर्च ने खुलासा हुआ है कि नए कपड़े जब भी खरीदें, तो उन कपड़ों को बिना धाए इस्तेमाल ना करें। अमेरिका में हुए एक अध्ययन में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर फिलिप टियर्नो का कहना है कि किसी भी स्टोर से खरीदे गए कपड़ों में कुछ ऐसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो आपके लिए गंभीर संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
नए कपड़ें अक्सर कई बार अलग-अलग लोगों द्वारा ट्रायल करने के बाद हम तक पहुचतें हैं। इसलिए इन कपड़ों में काफी सारे बैक्टीरिया लगे होते हैं, जो हमारे शरीर में गंभीर एलर्जी को जन्म दें सकते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से संक्रमण की आशंका काफी कम है, मगर सतर्कता बरतना सेहत के लिए अच्छा हो सकता है। इस तरह से बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण के अलावा डायरिया, एमआरएसए, नोरोवायरस का संक्रमण हो सकता है।