मुसीबत में रणबीर: महिला ने किया केस, लग सकती है 51 लाख की चपत
कोलकाता टाइम्स
ये मामला अब पुणे की सिविल कोर्ट पहुंच गया है। शीतल ने रणबीर पर 50 लाख के साथ 1.08 लाख रुपये ब्याज की भी मांग की है। शीतल का आरोप है कि घर खाली करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा है। हालाँकि इन आरोपों को नकारते हुए रणबीर ने कहा कि शीतल को समय से पहले घर खाली करने के लिए नहीं कहा गया, बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से घर खाली किया है। और तो और शीतल ने उन्हें तीन महीने का किराया भी नहीं दिया।
कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख दी है। रणबीर कपूर की बात करें तो वो फिल्हाल बल्गारिया में आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं।