लो, अब भूत भी कठघरे में
लीजिये अब बहुत को भी लाना पड़ेगा कठघरे में। मामला ही कुछ ऐसा है। एक महिला ने बहुत पर ही केस दर्ज कर दिया। अब पुलिस को अगर मामले की जाँच करना है तो उसे बहुत को तो ढूंढ़ना ही पड़ेगा ना ! गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक महिला के आत्महत्या के प्रयास की घटना में ‘अज्ञात भूत’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वड़ोदरा के पाड्रा तालुका के चोकारी गांव में एक विवाहिता ने केरोसिन तेल छिडक़कर आग लगा ली और आत्महत्या का प्रयास किया।
हालांकि उसके परिजनों ने उसे पूरी तरह जल जाने से पहले आग बुझा दी और उसे सरकारी एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने जब विवाहिता से आत्महत्या के प्रयास का कारण पूछा तो मनीषा पधियार ने दावा किया कि उसने ‘भूत’ के निर्देश पर यह कदम उठाया।
उसने कहा, ‘‘भूत के कहने पर उसने केरोसिन तेल शरीर पर उड़ेला और फिर भूत के कहने पर माचिस से आग लगा ली।’’ पुलिस ने अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी के नाम की जगह ‘अज्ञात भूत’ दर्ज किया।