बॉयफ्रेंड पर कोर्ट का फैसला: प्रेमिका के पति को देना होगा 60 करोड़ 39 लाख
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना में शादी के बाद पत्नी के अफेयर कारण पति को उससे अलग होना पड़ गया। इसके लिए कोर्ट ने महिला के ब्वायफैंड को पति को 60 करोड़ 39 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। यह पैसा पत्नी के नए प्रेमी को हर्जाने के तौर पर देना होगा। अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना में कोर्ट ने ये फैसला दिया है, क्योंकि अफेयर को लेकर इस राज्य में खास कानून है।
केथ किंग नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी डेनियल का ब्वॉयफ्रेंड फ्रैंसिस्को हुजर ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार है। केथ ने पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड पर आपराधिक बातचीत कर वह फैसले के खिलाफ अपील भी कर सकता है। वकील ने कहा है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से पति की कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा क्योंकि पत्नी भी वहां काम करती थी। हालांकि, ब्वॉयफ्रेंड के वकील ने कहा कि महिला जब फ्रैंसिस्को से मिली, उससे पहले ही पति-पत्नी के रिश्ते में दिक्कतें आ गई थीं। कपल की एक 5 साल की बेटी भी है।