इस शक्श के कारनामे ने बंद करवा दिया अंतरास्ट्रीय मैच
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
लोग मजे के लिए क्या क्या नहीं करते। यहां तक की किसी बड़े इवेंट तक को रुकवा देते है। कुछ ऐसा ही भारत और इंगलैंड के बीच एजबस्टन में चल रहे पहले टैस्ट के दौरान हुआ। जब अश्विन भारतीय पारी का 21वां ओवर फेंक रहे थे, तो स्टेडियम में बैठे लोगों को यकायक ध्यान आगे-पीछे सिक्योरिटी लेकर चल रहे एक शख्स की ओर गया। इस शख्स ने उत्तर कोरिया के नेता किम योंग का मुखौटा पहना हुआ था। मजे की बात यह थी कि उसने हाथ में परमाणु बम का खिलौना भी पकड़ हुआ था। सिक्योरिटी ने आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को वहां से हटवाया। इस दौरान कुछ क्षणों के लिए मैच भी रुका। बाद में शख्श को आतंक फ़ैलाने के जुर्म में हिफाजत में ले लिया गया।