कोलकाता टाइम्स
घर में लगे आग ने 1600 दम्पतियों को तलाक लेने पर मजबूर कर दिया था। चोंकिये मत, वास्तव में ऐसा ही हुआ था। मामला है इस्राइल में लगे आग का। आग लगने के कारण एक अजीब-गरीब बात सामने आयी। दरसल आग लगने के बाद यहूदी धर्मगुरु ने घोषणा कर दिया कि जिन घरो में आग लगी थी उनके घरो पर रखे निकाह नामे जल गए हैं।
यहूदी धर्मगुरु का कहना था कि निकाह नामे जलने के बाद उनके बीच पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो चूका हैं लिहाज़ा अब वे साथ नहीं रह सकते हैं। धर्मगुरुओं ने इसको मानने के निर्देश दिए और कहा हैं कि अब ये 1600 जोड़े एक साथ नहीं रह सकते हैं. उल्लेखनीय हैं कि इस्राइल के हैफा शहर और उत्तरी जेरुसलम जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फलस्तीन का क्षेत्र घोषित किया जा चूका हैं।
इस आग से करीब 600,00 लोग प्रभावित हुए। आग इतनी भयंकर लगी थी कि फलस्तीन सहित छः देशो ने आग बुझाने में इस्राइल की मदद की। जिसके बाद उन 1600 दम्पत्तियों को फिर से शादी करनी पड़ी थी।