October 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

अब भारत में नहीं मिलेगी यामाहा की यह जानदार बाइक

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स   
यामाहा ने पॉपुलर बाइक YZF-R15 V2.0 की बिक्री भारत में बंद कर दी है। अपनी नए वर्जन के सेल को बढ़ावा देने के लिए ही कंपनी ने यह कदम उठाया है। दूसरी वजह है यामाहा कि YZF-R15 V2.0 बाइक की डिमांड मार्केट में कम हो जाना। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी यामाहा YZF-R15 V2.0 को हटा दिया है।
बता दें कि यामाहा ने हाल ही में YZF-R15 V3.0 को लांच किया था। इसके बाद कंपनी ने YZF-R15 V3.0 का स्पेशल MotoGP लिमिटेड एडिशन भी लांच किया है। वहीं यामाहा R15 S की बिक्री अभी भी जारी है और यह बाइक सिंगल सीटर है। वहीं YZF-R15 V3.0 और YZF-R15 V3.0 MotoGP एडिशन दोनों काफी खास है। यामाहा YZF-R15 V3.0 की कीमत 1.27 लाख और MotoGP एडिशन की कीमत 1.30 लाख रुपए रखी गई है।

बता दे कि, यामाहा YZF-R15 V 3.0 में 155 सीसी, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, 17-इंच MRF टायर्स और स्लीपर क्लच मिलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 282 और पिछले पहिये में 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। हालांकि इसमें ABS नहीं दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply