ममता सरकार को झटका : तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में sc ने राज्य से माँगा 4 हफ्ते में जवाब
कोलकाता टाइम्स
तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के सिलसिले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट न से झटका लगा। कोर्ट ने शुक्रवार को इन हत्याओं के सिलसिले में बंगाल सरकार से जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने इन हत्याओं की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए दायर की गई एक याचिका की सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया। जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की बेंच के आदेश अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई को चार सप्ताह में यह जवाब देना होगा।
इससे पहले याचिकाकर्ताओं की तरफ से गौरव भाटिया ने बीजेपी वर्कर त्रिलोचन महतो, दुलाल कुमार और शक्तिपद सरकार की हत्या का मामला कोर्ट में रखा। गौरव भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इन तीन लोगों की हत्या हुई है, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है और परिवार के लोगों को कथित रूप से धमकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बातों के देखते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिए और ये आदेश भी देना चाहिए कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा की मांग भी की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो बीजेपी वर्कर की हत्या के मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। बता दे, तीनों कार्यकर्ताओं की मौत इस साल बीते तीन महीनों के दौरान हुई है।