February 22, 2025     Select Language
खेल

दक्षिण अफ्रीका और  इंडिया आपस में भिड़ने के लिए तैयार

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं।  दोनों टीमें 5 जनवरी से पहले टेस्ट में आमने सामने होंगी।  केपटाउन की धरती पर ये टेस्ट खेला जाएगा।  इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है।  टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम की कमान फॉफ डु प्लेसी को दी गई है।  टीम में एक और बड़े चेहरे की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन लंबे समय करीब 1 साल बाद टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं।

ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस ग्रोइन इंजरी के चलते अभी तक टीम से बाहर थे।  पहले टेस्ट से पहले वह फिट हो गए हैं। उन्हें तेज गेंदबाज डुएन ओलिवर की जगह टीम में जगह मिली है।

पहले टेस्ट के लिए द.अफ्रीका की टीम- फाफ डु प्लेसी, हाशिम अमला, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डी ब्रून, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मॉर्ने मॉर्कल, क्रिस मॉरिस, एंडेले फेलुकवायो, वेरनॉन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और डेल स्टेन।

Related Posts

Leave a Reply