सिर्फ 1 फायदे के लिए कर बैठते हैं ये 10 नुकसान
[kodex_post_like_buttons]
सर्दी में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। लेकिन अगर यह पानी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म होता है तो स्किन और बालों के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप सर्दी में स्किन और बालों को हेल्दी रखना चाहते है तो ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं।
1. गर्म पानी से नहाने पर त्वचा में रेडनेस, एलर्जी, रैसेज हो सकती है।
2. गर्म पानी स्किन को ड्राई करता है जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
3. गर्म पानी से बल रफ और ड्राई हो जाता है।
4. गर्म पानी के कारन स्किन की डॉयनेस बढ़ती है जी कारन खुजली की समस्या हो सकती है।
5. इसके कारन आँखों में रेडनेस, खुजली और बार-बार पानी आने की समस्या होती है।
6. गर्म पानी पानी स्कल्प को ड्राई करता है, जिससे डैंड्रफ हो सकता है।
7. गर्म पानी से हाथ और पैर के नाख़ून टूटने, इन्फेक्शन और आस-पास की त्वचा फटने लगता है।
8. समय से पहले ही त्वचा में झुर्रिया आ सकती है।
9. गर्म पानी से बालो में डैंड्रफ बढ़ जाता है, जल्द टूटने भी लगता है।
10. स्किन का मोइस्चर काम हो जाता है। त्वचा की चमक काम हो जाती है।