दाव पर रहाणे का खेलना
दक्षिण अफ्रीका अगर 2-0 की बढ़त बना भी लेता है तो भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम को स्वदेश में काफी आलोचना का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम प्रबंधन को ऐसे में काफी सोच समझकर चयन करना होगा। दूसरे टेस्ट की पहली गेंद फेंके जाने से 48 घंटे पहले भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर करीब चार घंटे तक अभ्यास किया।
और पढ़ें : ‘थॉमसन’ ने इशांत को बताया ‘विफल नेतृत्व’
चेतेश्वर पुजारा ने पहली स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर बल्लेबाजी की। अजिंक्य रहाणे अधिकांश समय मूक दर्शक बने रहे। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या, वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर बैठ सकते हैं। बाद में रहाणे और शिखर धवन ने आखिर में सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ थ्रो डाउन अभ्यास किया।