दिखा करोड़ का सपना, गवां दी सब कुछ
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ की राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा की एक घरेलू महिला को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर फोन आया। फोन करने वाले ने महिला को खुशखबरी सुनाई- बताया कि आपका मोबाइल नंबर लकी है, आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। महिला को पहले विश्वास नहीं हुआ और उसने पूछताछ की। कॉलकर्ता ने फिर यही बात दोहराई और बताया कि आपको बिग बी (अमिताभ बच्चन) बधाई देंगे। अमिताभ का नाम सुनकर महिला को भरोसा हो गया। अब फोन करने वाले ने जीती हुई रकम पाने की पूरी प्रक्रिया समझायी। महिला को बताया कि इनाम की रकम पाने के लिए 3.48 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। भरोसा तो हो चला था, इसलिए उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में महिला ने 10 किस्तों में पूरे पैसे जमा कर दिए। इसके बाद भी एक करोड़ रुपये नहीं मिले और न ही अमिताभ बच्चन का फोन आया। तब अहसास हुआ कि वह ठगों के जाल में फंस चुकी है।
शीतला मंदिर के पास चंगोराभाठा निवासी उमा बाई चंद्राकर पति गोपाल चंद्राकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 दिसम्बर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर 923057755077 से फ़ोन कर उन्हें लूटा गया।