इस नए पढ़ाकू को देख दांग रह जायेंगे आप
न्यूज डेस्क
इस नये पढ़ाकू को देख आप की आंखे खुली के खुली रह जाएगी। वह है नाग देवता। जी हाँ इस नये किताब प्रेमी को सोशल मीडिया में किताब पढता देख लोग दंग रह गए। काफी धैर्य के साथ किताब पढ़ ही नहीं रहा। बिच बिच में अपने फन को लहरा के सर को किताब में ठोक कर ख़ुशी भी जता रहा है।
सांप के बगल में एक युवक भी बैठकर किताब पढ़ रहा है। देखकर पता चलता है की यह सांप युवक का पालतू है। ‘वाइरल नाव’ नाम से इस विडिओ को अभी तक 71 हज़ार से ज्यादा शेयर किया जा चूका है।
इस विडिओ में एक विज्ञापन देख पता चलता है कि यह मलयेसिआ का है , हालाँकि और कुछ पता नहीं चल पाया है।