June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

श्रीदेवी की मौत से इनको हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

[kodex_post_like_buttons]
 न्यूज डेस्क
श्रीदेवी की इस अचानक मौत से पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में है। उनके आखरी बिदाई में यह बात साफ दिखाई दी। लेकिन इस श्रेणी में एक और ऐसा इंसान है जो मानती है की श्री की मौत से उन्हें जो नुकसान हुआ है उसे कोई नोइ भर सकता। वह हैं रानी मुखर्जी।

रानी ने मीडिया को बताया कि, श्रीदेवी मेरी बहोत ही नजदीक थी। दुबई जाने से पहले उन्होंने मुझे कहा था कि, वह मेरे साथ मेरी फिल्म ‘हिचकी ‘ देखना चाहती है। लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि, आप दुबई से लौट आई फिर देखेंगे। लेकिन अब में यह कभी नहीं कर पाऊँगी।

बता दे की, दुबई में अपने रिस्तेदार मोहित मारवाड़ की शादी में गयी थी श्रीदेवी और वहीं उनकी मौत हो गयी।

इधर इस माह 23 मार्च रानी की फिल्म हिचकी रिलीज हो रही है। इसमें रानी ‘टोरेटे  सिंड्रोम ‘ ग्रस्त एक शिक्षिका का किरदार निभा रही है।

श्री की मौत के सदमे के कारन ही रानी ने इस साल 23 मार्च अपने जन्मदिन न मानाने का फैशला लिया है।

Related Posts

Leave a Reply