July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

जनसैलाब बढ़ा मुंबई की ओर

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र में ऑल इंडियन किसान सभा का विशाल मार्च मुंबई की ओर बढ़ रहा है। 30 हजार से ज्यादा किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से आदिवासी और छोटे किसान शामिल हैं। इनकी मुख्य मांग ऋण माफी और जमीन पर मालिकाना हक को लेकर है। मुंबई पहुंचकर किसान महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे

12 मार्च को आंदोलनकारी मुंबई पहुंचेंगे। ये किसान प्रतिदिन 30 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। मार्च को यह यात्रा नासिक से शुरू हुई थी। कुल 180 किलोमीटर की दूरी किसान तय करेंगे। किसान अपना ऋण और बिजली बिल माफ करवाना चाहते हैं। पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने हजार करोड़ के ऋण माफी की घोषणा की थी।

आंदोलनकारियों का कहना है कि अभी तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ विरोध करने वालों में कई आदिवासी शामिल हैंजिनके नाम जमीन हैलेकिन स्थानीय प्रशासन उसे जमीन पर मालिकाना हक नहीं दे रहा है। जिस जमीन को वे जोत रहे हैंसरकार उसकी जगह बहुत कम जमीन का हक दे रही है। लिहाजा उनका विरोध किया जा रहा है। 

Related Posts

Leave a Reply