शर्मनाक ! हिट विकेट आउट होेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने ये
[kodex_post_like_buttons]
स्पोर्ट्स डेस्क
निदाहस टी20 ट्राॅफी के चाैथे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है। राहुल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हिट विकेट आउट होेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर आैर दुनिया के नाैवें बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल मैच के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। उनके सामने स्पिनर जीवन मेंडिस थे। राहुल ने मेंडिस की गेंद को लेग की तरफ खेला आैर एक रन के लिए भागे, लेकिन वह भागने से पहले अपना पैर विकेट के साथ लगा बैठे। पैर लगने के बाद गिल्लियां नीचें गिर गई आैर वह मायूस होकर पवेलियन लाैट गए। राहुल 1 चाैके की मददसे 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे पहले हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज केन्या के डेविड ओबुआ हुए थे। वह 2007 को हुए टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य पर हिट विकेट हुए थे।